बस आग है, धमाके हैं, चीखें हैं. कराची के साथ-साथ पाकिस्तान भी कांप रहा है इस खौफनाक हमले से. पाकिस्तान की घड़ी में रात के 10 बजकर चालीस मिनट हुए थे. जब कराची में पाकिस्तान की नौसेना का मेहरान एयरबेस धमाकों और गोलियों की आवाज से दहल उठा.