कभी जमीनी सरहद से होती है घुसपैठ तो कभी समंदर की सीमा लांघकर आतंकवादी कहर बरपाते हैं. अब तैयारी है हवाई हमले की. आतंकी अब आकाश से कोहराम मचाने की फिराक में है. खबर मिली है कि आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने पैराग्लाइडिंग के उपकरण खरीदे हैं.