हिन्दुस्तान 62वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, लेकिन ठीक 10 साल पहले आज ही के दिन गुजरात का कच्छ सबसे बड़े भूकंप की त्रासदी से कराह उठा था. 7.6 से 8.1 की तीव्रता से आए भूकंप ने एक झटके में 20 हजार लोगों की जान ले ली थी और हजारों इमारतें जमींदोज हो गई थीं. आज गुजरात का वही कच्छ इलाका 62वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिन्दुस्तान को तरक्की की सलामी पेश कर रहा है.