सियासत में हाशिये पर जाती उमा भारती को घर वापसी के बाद फिर से जमीन की तलाश थी और उनकी नई जमीन है चरखारी. इधर एलान हुआ कि उमा भारती बुंदेलखंड के चरखारी से चुनाव लड़ेंगी, उधर राहुल ने जोर लगाकर बोला कि मध्य प्रदेश से भागीं तो यूपी आ गईं. जाहिर है उमा भारती ने इसका भी जवाब दिया और राहुल बनाम उमा का एक नया सिलसिला शुरू हो गया.