धनतेरस अपने घर खुशियां लाने का दिन है, यह अपने घर लक्ष्मी लाने का दिन है. धनतेरस करीब आते ही बाजार भी सज जाते हैं. कोई इस दिन सोना खरीदते हैं तो कोई चांदी. धनतेरस ऐसा दिन है जब हर कोई घर में कुछ नया लाता है. लेकिन आसमान छूते सोने-चांदी की कीमतों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान लेना पसंद कर रहे हैं.