पहले साथ-साथ सात फेरे लिए, फिर बंधवा ली राखी. मेरठ में ऐसा ही हुआ. यहां के देवलोक कॉलोनी में रहने वाले नीतीश त्यागी की उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहने वाली आरती के साथ 6 मई को ही शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद आरती ने जो राज खोला, उसे सुनकर नीतीश ने रिश्ता बदलने का फैसला कर लिया...