पहले बाप के रसूख के नशे में चूर बेटे ने एक लड़की को मंडप से अगवा करने की कोशिश की और अब एमएलसी पिता अपने सरकारी मोबाइल नंबर से लड़की के परिवार वालों को धमका रहा है. धमकी दे रहा है कि 5 लाख लो और केस खत्म कर दो.