सरकार ने तय कर लिया है कि किश्तों में लाएगी महंगाई और किश्त-किश्त निकलेगा आपका दम. चीनी, दाल और सब्जियों की महंगाई से आप जूझ ही रहे थे सोमवार आधीरात से पेट्रोल फिर महंगा हो गया. सोमवार आधी रात से हर लीटर पेट्रोल पर टैक्स के साथ 70 से 91 पैसे ज्यादा देने पड़े रहे हैं.