अन्ना का गुस्सा है सरकारी शर्तों पर. सरकार अन्ना के अनशन को शर्तों के बोझ से तोड़ने की कोशिश कर रही. दिल्ली पुलिस ने टीम अन्ना को जयप्रकाश नारायण पार्क में अनशन की इजाज़त तो दे दी है लेकिन 22 शर्तों के साथ. ये शर्तें ऐसी हैं जिससे शांतिपूर्ण प्रदर्शन तो हो सकता है लेकिन आंदोलन नहीं.