युवराज लौटे तो साफ दिखा कि हिम्मत और हौसले का नाम है युवराज. कैंसर से लड़कर युवराज ने दिखा दिया कि जज़्बा हो तो किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है. कीमोथेरेपी के बाद घर लौटे युवराज ने आते ही संकेत दे दिया कि क्रिकेट का किंग लौट आया है, अब वो दिन दूर नहीं, जब क्रिकेट में सिर्फ और सिर्फ युवराज का ही नाम होगा.