शेर का नाम सुनकर ही बड़े-बड़े रणबांकुरों को पसीना छूटने लगता है. सारी हेकड़ी गुम हो जाती है, लेकिन आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं एक ऐसे शेर का किस्सा जो इंसान को प्यार की झप्पी देता है. अब इसे तो यही कहेंगे ना कि शेर जैसा यार कहां.