तेलंगाना मुद्दे पर तकरार बढ़ने के आसार के चलते सवा सौ से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तेलंगाना समर्थकों ने आज से रेल रोकने की धमकी पर अमल करने की बात भी कही है. वहीं राज्य के डीजीपी दिनेश रेड्डी ने साफ चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. तेलंगाना जॉइंट ऐक्शन कमिटी ने आज से तीन दिन का रेल रोको आंदोलन शुरू किया है. इसे देखते हुए अब तक क़रीब डेढ़ सौ ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं और कई के रास्ते बदले गए हैं.