दशहरा, यानी बुराई के प्रतीक रावण पर अच्छाई के प्रतीक राम की जीत का पर्व. इस दिन देश के कोने-कोने में रावण का दहन किया जाता है, लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिन्हें रावण जलाना बिल्कुल रास नहीं आता. उल्टे रावण दहन उन्हें तकलीफ देता है. देखिए कौन हैं ये रावण के रिश्तेदार...