मुंबई के जुहू में किनारे पर अटके जहाज एम वी विज्ड़म को गहरे पानी में ले जाने की दूसरी कोशिश आज फिर होने जा रही है. क्योंकि दोपहर में आज फिर हाईटाइड यानी ज्वार आ सकता है. चार मीटर से ज्यादा हाईटाइड के बीच विज्डम को खींचने में थोड़ी सहूलियत हो सकती है.