वहां घरों में दरवाजे नहीं होते, वहां घरों में खिड़कियां नहीं होती, वहां दुकानों के सामान भी खुले में ही पड़े रहते हैं यानी कलुयग में भी हिन्दुस्तान में एक ऐसी जगह है जिसे आप कह सकते हैं यहां आज भी लोग सतयुग में जीते हैं लेकिन पापियों ने इस देवनगरी पर लगा दिया कलंक.