किसी बच्चे से कोई गलती हो जाए, तो उसे सजा देने का हक किसे है. वो भी तब, जब गलती साबित ना हुई हो. उड़ीसा के कटक में एक लड़के पर मोबाइल चोरी का शक था, उसे नंगा पेड़ पर बांध दिया गया, शरीर पर खुजली के पत्ते रगड़े गए, और बिजली की मोटी तार से बुरी तरह मारा गया.