बीएमसी का चुनाव आते ही मुंबई में पानी पर सियासत फिर शुरु हो गई है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे के बेटे और स्वाभिमान सेना के अध्यक्ष नीतीश राणे ने पानी की सियासत के बहाने मुंबई की मेयर श्रद्धा जाधव और उनके पति को धमकी दी है.