इस दीपावली आपकी कई ख्वाहिशें पूरी हो सकती हैं क्योंकि बाजार आपको रिझा रहा है. बाजार आपको बुला रहा है क्योंकि त्योहार है और बाजार को आपकी दरकार है. मकान से लेकर कार और घर के तमाम दूसरे सामान तैयार हैं. आप तो बस एक जागरूक खरीदार बनकर जाइए और अपने ऑफर लीजिए हक से.