मुंबई में भी ड्रंकन ड्राइव का मामला सामने आया. पार्टी से लौट रहे कई युवा टल्ली दिखे. पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर रखी थी और ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ पूरी मुहिम छेड़ रखी थी. लोगों को रोककर चेकिंग की गई और जो टल्ली पाए गए उन्हें चालान भी किया गया. मुंबई में बीती रात ऐसे 400 मामले सामने आए.