सत्य साईं के निधन से भक्तों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. सत्य साईं का पार्थिव शरीर पुट्टापर्थी के उनके आश्रम प्रशांति निलयम के कुलवंत हॉल में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. सत्य साईं को बुधवार को समाधि दी जाएगी. पुट्टापर्थी में सत्य साईं के भक्त रात भर अंतिम दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे.