क्या नवीन पटनायक की सत्ता खतरे में है? क्या नरेंद्र मोदी का दबदबा कमज़ोर पड़ रहा है? दो दिग्गज़ मुख्यमंत्रियों के ख़िलाफ़ बग़ावत की आहट सुनाई दे रही है. ख़बर है कि अहमदाबाद में बीजेपी नेता केशुभाई पटेल, गोर्धन झड़फ़िया और कई पूर्व बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. जबकि उड़ीसा में बीजेडी के करीब 20 विधायकों की राज्यसभा सांसद प्यारी मोहन महापात्र के घर बैठक हुई है.