मुंबई में तेज रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. आधी रात के करीब एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. चश्मदीद के मुताबिक कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी है. गनीमत ये रही की घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया.