बिहार विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान जेडीयू अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘हाथ के चुनाव निशान वाले ये लोग, ...यह देश और यह परिवार... आपके परिवार को शासन करने के लिए 50 वर्ष मिले. मोतीलाल, जवाहरलाल, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी. भाषण देते समय कमीज की आस्तीन चढ़ाने के राहुल गांधी के स्टाइल की नकल करते हुए शरद ने कहा, ‘फिलहाल एक नया बबुआ आया है वह इसी तरह कर रहा है.’