डीडीए फ्लैट्स में आशियाना बनाने का सपना संजोने वाले साढ़े सात लाख लोगों के लिए सोमवार को अपनी किस्मत आजमाने का दिन है. डीडीए की हाउसिंग स्कीम में सोलह हजार फ्लैट के लिए सोमवार को लॉटरी निकलेगी. इस बार ड्रॉ डीडीए के मुख्यालय की बजाय दिल्ली से सटे नोएडा में होगा.