दिल्ली में सपनों के घर का इंतजार सोमवार खत्म हो गया. डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ड्रा शुरु हो गया है. नोएडा के सेक्टर-62 में सी-डैक के हेडऑफिस में डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ड्रा हो रहा है. पौने बारह बजे के करीब डीडीए का ड्रा शुरु किया गया था और डीडीए की हाउसिंग स्कीम का ये ड्रा करीब ढाई बजे तक चलने की उम्मीद है.