जो चेहरे कल तक सत्ता की गलियों में चमकते थे वो आज तिहाड़ की सलाखों के पीछे हैं. पूर्व मंत्री, देश की सांसद, देश के सबसे बड़े खेल आयोजन कमेटी के अध्यक्ष, कई मशहूर कंपनियों के सीईओ के साथ-साथ बड़े नाम अब तिहाड़ की सलाखों के पीछे हैं. तो भला ऐसे में तिहाड़ अपनी किस्मत पर क्यूं ना इतराये.