कॉमनवेल्थ में कलमाड़ी फंसे, आदर्श में चव्हाण नपे और स्पेक्ट्रम में राजा की विदाई के बाद भी कांग्रेस का पीछा नहीं छूट रहा. धड़ाधड़ अरबों के घोटालों से कांग्रेस परेशान है. लिहाजा मनमोहन सरकार नया कानून लाने की तैयारी में है, ताकि भ्रष्ट मंत्रियों और बाबुओं की नकेल कसी जा सके.