एक तरफ एयरकंडीशंड हॉल. दूसरी तरफ सड़क का किनारा. एक तरफ धर्मगुरुओं और बड़े नेताओं की भीड़. दूसरी तरफ आम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा. अहमदाबाद में दो सियासी उपवासों का आज दूसरा दिन है. लेकिन मोदी और वाघेला के उपवास में बड़ा फर्क है.