बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे को यूपीए ने सही तरीके से सामने नहीं रखा. इस बीच एनडीए ने तय किया है कि उसकी दोबारा बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा की जाएगी. पीएम ने एनडीए के संयोजक शरद यादव से भी समर्थन की अपील की है, जिसपर शरद ने विचार करने की बात कही है.