सीरियल ब्लास्ट के बाद पुणे में पूरी रात दहशत में गुजरी. धमाकों के चलते लोग आतंक के साए में बने रहे. ये ब्लास्ट एक किलोमीटर के दायरे में हुए. लेकिन लो-इंटेंसिटी धमाकों की अबतक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली.