राजस्थान के कई जिलों में जमीन से खौलता हुआ पानी निकल रहा है. इससे आम लोगों में चिंता और दहशत का आलम है. दौसा में पानी का तापमान 61 डिग्री है. तो वहीं जयपुर, धौलपुर में भी गर्म पानी निकल रहा है. लोगों ने सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है.