अमर सिंह की हो गयी है हैप्पी दिवाली. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. कैश फॉर वोट कांड में अमर सिंह जेल को अदालत ने 6 सितंबर को जेल भेज दिया था. वहां उनकी तबियत बिगड़ गयी और वो फिलहाल एम्स में भर्ती हैं. लेकिन तिहाड़ जेल में दिन गुजार रहे आरोपियों की घर पर दिवाली मनाने की हरसत पूरी नहीं हुई है.