आज दुनिया की आबादी 7 अरब हो गई. लेकिन अनुमान के उलट 7 अरबवां बच्चा भारत में नहीं बल्कि फिलीपींस में पैदा हुआ. रविवार रात फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक बच्ची पैदा हुई जिसे दुनिया का सात अरबवां बच्चा बताया जा रहा है.