सियासी विरोध की जंग में फट गए दिग्विजय सिंह के कपड़े वो भी उनके अपने राज्य मध्यप्रदेश में. साझापुर में देर रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब कार में बैठे दिग्विजय सिंह का कुर्ता खींच लिया गया. बीजेपी समर्थक युवा प्रदर्शन कारियों ने की ये करतूत. उससे पहले उज्जैन में भी दिग्विजय के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ था.