राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी पर सियासत ख़ूब हो रही है... अब कांग्रेस के ही एक नेता ने किया है फांसी का विरोध. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक और ख़ुराफ़ात सामने आई है, तो शहला महसूद हत्याकांड में खुल रहे हैं कई पेंच. इधर योगगुरू रामदेव एक नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं.