अभी तक की तमाम बड़ी खबरों के साथ हम लेकर आए हैं न्यूज सुपरफास्ट. नोएडा एक्सटेंशन के पतवारी गांव के किसानों के साथ अथॉरिटी का समझौता भी हुआ और कुछ किसानों ने असंतोष भी जताया. सीएजी की रिपोर्ट से मुश्किल में फंसी शीला दीक्षित को भी मिली है राहत और आरक्षण फिल्म की रिलीज से पहले बढ़ रहे हैं विरोध के सुर. देखिए बड़ी खबरें, सबसे पहले.