सबसे पहले हम आपको देश की सबसे बड़ी ख़बर बताते हैं, अमेरिका ने भारत को चेताया आत्मघाती हमले के बारे में चेताया है और भारत ने एयरपोर्ट पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जी हां अलकायदा महिलाओं और पुरुषों के जिस्म में बारूद भर रहा है. या यूं कहे कि लादेन की मौत के बाद उसके आतंकवादी नई तकनीक से हाईटैक सुसाइड बॉम्बर बना रहे हैं. ये बॉडी बम इतना घातक होगा कि पलभर में तबाही ले आएगा.