छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग विस्फोट कर कांग्रेस के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी. इस वारदात में क़रीब 15 कांग्रेसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल भी हुए. इस हमले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और विपक्ष के नेता रवीन्द्र चौबे बाल-बाल बच गए. हमला उस वक़्त हुआ जब कांग्रेसी कार्यकर्ता रायपुर से सटे मैनपुर गांव से किसान सम्मेलन में भाग लेकर लौट रहे थे. ब्लास्ट के फौरन बाद नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के काफिले पर गोलियां भी बरसाई.