परमाणु खतरे से जूझ रहे जापान से आ रही है एक और बुरी खबर. फुकुशीमा के रिएक्टर नंबर 2 में भी हुआ है जोरदार धमाका. धमाका आज सुबह सवा छह बजे के आसपास हुआ. क्योडो न्यूज के मुताबिक धमाके के बाद आसपास के इलाके में रेडिएशन का लेवल काफी बढ़ गया है.