पेट्रोल कंपनियों ने महंगाई का एक और झटका दे दिया है. बीती रात 12 बजे से पेट्रोल की कीमत क़रीब 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है. बढ़ी हुई क़ीमतों के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 66 रुपए 84 पैसे प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में रात 12 बजे के बाद पेट्रोल का रेट 71 रुपए 62 पैसे से ज़्यादा हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 70 रुपए 82 पैसे लीटर है और कोलकाता में इसकी क़ीमत 71 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर हो चुकी है.