लंदन में टोटेनहेम के दंगों की आग बर्मिंघम तक पहुंच गई है, जहां भारत और इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच होना है. बर्मिंघम में बड़े पैमाने पर आगजनी, लूटपाट और हंगामे की खबरें हैं. हिंसा भड़कने के बाद इलाके के प्रमुख शॉपिंग सेंटर बुल रिंग समेत तमाम शॉपिंग सेंटर बंद कर दिये गए. सेंट्रल बर्मिंघम में कई दुकानों में लूटपाट की खबर है, लेकिन पते की बात ये है कि सिर्फ मोबाइल और शराब की दुकानों को इस दौरान निशाना बनाया गया.