आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या का मामला धीरे-धीरे एक हाई-प्रोफाइल केस बनता दिख रहा है. एक तो अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. दूसरे वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए जिन लोगों से पूछताछ हो रही है, उनकी लिस्ट भी लंबी है. बीजेपी नेता तरुण विजय से लेकर दूसरे कई नेताओं और अधिकारियों तक.