लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के सुरक्षा बलों ने जावियाह शहर पर कब्जा करने के साथ ही रास लानुफ शहर पर भीषण बमबारी की. इस बीच फ्रांस ने अंतरिम सरकार के रूप में काम कर रही विद्रोहियों की राष्ट्रीय परिषद को मान्यता दे दी.