कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. अपने समर्थकों के साथ वो पैदल राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा सौंपा. करीब 78 विधायक येदियुरुप्पा के इस इस्तीफा मार्च में शामिल थे. जाहिर है जाते-जाते येदियुरप्पा अपनी सियासी ताकत का एहसास करना चाहते थे और वही किया भी.