जापान दूसरे विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़े संकट का सामना कर रहा है. ये बात ख़ुद जापान के प्रधानमंत्री ने क़बूल की है. जिस मुल्क ने तकनीक के दम पर मुश्किलों को जीत लिया था, उसी जापान वही जापान आज अस्त-व्यस्त हो गया है.