खुफिया एजेंसियों ने विश्वकप आयोजन स्थलों पर आतंकी हमले की आशंका जताई है. सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने कहा है कि समुद्र तटीय इलाकों में खेल आयोजन स्थलों पर आतंकी हमला हो सकता है. अलकायदा और लश्कर ए तैयबा ने इसकी साजिश रची है. इस खुलासे के बाद गुजरात महाराष्ट्र में 2 अप्रैल तक अलर्ट जारी कर दिया गया है.