भारत में पहला फॉर्मूला रेस खत्म हो चुका है और इस पहले इंडियन ग्रां प्रीं के चैंपियन बने हैं रेड बुल के सेबेस्टियन वेटेल. जेंसन बटन दूसरे पोजिशन पर रहे और तीसरे रहे फर्नांडो अलांसो. माइकल शुमाकर पांचवे स्थान पर रहे और फोर्स इंडिया के एड्रियन सुटिल नौवें स्थान पर रहे.