पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय डिवीज़न का एक रेलवे स्टेशन बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हाइजैक कर लिया. बिहार के औरंगाबाद ज़िले के बड़की सलैया स्टेशन से रेल मुख्यालय का संपर्क घंटों टूटा रहा. स्टेशन स्टाफ जान बचाकर भाग चुका था. नतीजा ये हुआ कि सोननगर-गढ़वा रेल ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही घंटों ठप रही.