क्या किसी महिला को बैलगाड़ी के अगले हिस्से में बांधकर जुलूस निकालने से फसल अच्छी हो सकती है? आपको ये सवाल अटपटा लग रहा होगा, लेकिन कर्नाटक के दावनगीर में लोग ऐसा ही मानते हैं. वो अच्छी फसल और गांव की खुशहाली के लिए मनाते हैं सीढ़ी उत्सव, जिसमें ज़मीन से 25 फीट ऊपर लकड़ी में बंधी महिला को पूरे गांव में घुमाया जाता है.