कारोबार में हुए घाटे से वो टूट चुका था. अब जिंदगी उसे काटने लगी थी. उसने जान देने का मन तो बना लिया लेकिन वो चाहता था कि इसका फायदा घर वालों को मिले. उसने सुन रखा था कि खुदकुशी पर बीमा की रकम नहीं मिलती है. फिर क्या उसने रच डाली अपनी ही हत्या की साजिश.